57 साल के आशीष विद्यार्थी ने 50 साल की रुपाली बरुआ संग शादी रचाकर हर तरफ हलचल मचा दी है.
आशीष की दूसरी शादी पर क्या बोलीं पहली पत्नी?
एक्टर की दूसरी शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद हर किसी को आशीष की पहली पत्नी की चिंता सताने लगी.
TOI संग अब इंटरव्यू में आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी ने एक्टर के दूसरी शादी रचाने पर अपने दिल का हाल बयां किया है.
रजोशी ने कहा कि पति के दूसरे शादी करने से उन्हें दुख नहीं हुआ है. उन्होंने कहा- आशीष एक शानदार इंसान है.
सिर्फ इतना है कि पिछले दो सालों से हमने जिंदगी को अलग तरीके से देखना शुरू कर दिया था.
इंटरव्यू में आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी रजोशी से पूछा गया कि क्या पति के शादी करने के बाद वो भी अपना दूसरा घर बसाएंगी?
इसके जवाब में उन्होंने कहा- इस समय मेरा जवाब है नहीं. मैं शादी नहीं कर रही. लेकिन हां, तलाक के बाद आशीष को पत्नी की जरूरत थी.
आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी पर उनकी पत्नी बोलीं- मेरे मन में कोई कड़वाहट नहीं है. अगर उन्होंने तलाक के बाद दूसरी शादी की है, तो मुझे लगता है कि उन्होंने कोई क्राइम नहीं किया है.
आदमी 21 या 61 किसी भी उम्र का हो सकता है. मीडिया इतना ज्यादा एक्साइटेड क्यों जाता है और सोशल मीडिया पोस्ट से अंदाजा लगाना शुरू देते हैं?
बता दें कि आशीष और रजोशी का तलाक शादी के 22 साल बाद हुआ था. दोनों का एक बेटा भी है.