आशीष विद्यार्थी ने 57 साल की उम्र में असम की रहने वाली रुपाली बरुआ से दूसरी शादी करके सबको सरप्राइज कर दिया.
आशीष ने रचाई दूसरी शादी
आशीष की शादी के बाद उनकी पहली पत्नी राजोशी बरुआ उर्फ पीलू विद्यार्थी ने इस पर चुप्पी तोड़ी है. हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में उन्होंन अपने टूटे रिश्ते का सच बयां किया है.
राजोशी बताती हैं कि 2021 से दोनों अलग रह रहे हैं. पिछले साल अक्टूबर में कपल ने तलाक की याचिका दायर की थी. राजोशी कहती हैं, 'हां हमने लोगों को इसकी जानकारी नहीं दी.'
'हम अच्छे दोस्त हैं और इसे पब्लिक ना करने का फैसला लिया. पिछले 22 साल मेरी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल थे. आप आशीष पूछेंगे, तो वो भी यही कहेंगे.'
'वो एक अमेजिंग पार्टनर थे. हमने कई साल तक साथ ट्रैवल किया. हम में बहुत सी चीजें कॉमन थीं, तो बहुत कुछ अलग भी था, लेकिन इस पर कभी टकराव नहीं हुआ है.'
'हमारा एक प्यारा सा बेटा अर्थ भी है, जिसकी परवरिश में उनका बड़ा योगदान रहा है. लोगों को लगता है कि बच्चे के लिए मां सबकुछ करती है, पर एक पिता की भूमिका भी बड़ी होती है.'
'मैं आर्टिस्ट हूं और समय के साथ मुझे एहसास हुआ कि कोई चीज मुझे रोक नहीं सकती है. फिर पता चला कि मेरा और आशीष का भविष्य अलग है. मैंने किसी रिश्ते में घुटने के बजाए अपनी खुशी चुनी.'
रजोशी कहती हैं, 'आशीष ने मुझे धोखा नहीं दिया है. उनके सपोर्ट की वजह से मैं अलग होने का फैसला ले पाई. बिना किसी लड़ाई-झगड़े के हम अलग हुए. अब दोस्त बनकर रह रहे हैं.'
'मैं खुश हूं कि उन्होंने शादी की. मैं शादी नहीं करना चाहती. पर हर किसी को दूसरा मौका मिलना चाहिए. उन्हें जरुरत थी उन्होंने शादी की. उनके साथ मेरी शुभकामनाएं हैं.'
राजोशी एक सिंगर, एक्टर और आरजे हैं. उन्होंने कई बॉलीवुड मूवीज और हिंदी शोज में काम किया है. जिसमें 'इमली' और 'सुहानी सी एक लड़की' जैसे सीरियल शामिल हैं.