59 साल के आशीष संग तलाक के बाद एक्ट्रेस ने किया मूव ऑन, बोली- प्यार चाह‍िए मगर शादी...

4 AUG 2025

Photo: Instagram @ashishvidyarthi1 @piloovidyarthi

आशीष विद्यार्थी बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं. प्रोफेशनल लाइफ के साथ वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. 

दूसरी शादी करेगी एक्ट्रेस?

Photo: Instagram @ashishvidyarthi1

दरअसल, 2 साल पहले साल 2023 में आशीष विद्यार्थी ने 57 की उम्र में रुपाली बरुआ संग दूसरी शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया था. उन्हें काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी.

Photo: Instagram @ashishvidyarthi1

आशीष विद्यार्थी की पहली शादी की बात करें तो उन्होंने साल 2001 में एक्ट्रेस राजोशी उर्फ पीलू विद्यार्थी को दुल्हन बनाया था. मगर 22 साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. तलाक के बाद आशीष ने दूसरी शादी करके घर बसा लिया. 

Photo: Instagram @piloovidyarthi

अब आशीष की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस राजोशी उर्फ पीलू विद्यार्थी ने एक्स हसबैंड की दूसरी शादी पर रिएक्ट किया है. उन्होंने अपने खुद के सेकंड मैरिज प्लान्स पर भी बात की है. 

Photo: Instagram @piloovidyarthi

News18 संग बातचीत में पीलू विद्यार्थी से पूछा गया कि क्या तलाक के बाद वो जिंदगी में मूव ऑन कर चुकी हैं? इसपर उन्होंने हामी भरी. 

Photo: Instagram @piloovidyarthi

पीलू बोलीं- हां, मैं आगे बढ़ चुकी हूं. मुझे किसी चीज की कमी महसूस नहीं होती. मुझे किसी लग्जरी की कमी नहीं खलती. 

Photo: Instagram @piloovidyarthi

'लेकिन हां, कई छोटी-छोटी चीजें मिस करती हूं. जैसे पार्टनर की कमी खलती है. मैं फिर से प्यार करने के लिए तैयार हूं, लेकिन इस पॉइंट पर मैं दोबारा शादी करने के लिए राजी नहीं हूं.'

Photo: Instagram @piloovidyarthi

पीलू विद्यार्थी ने ये भी बताया कि आशीष विद्यार्थी संग तलाक के 3 साल बाद भी वो एक्स हसबैंड का सरनेम अपने नाम के साथ जोड़ती हैं. इससे उन्हें या आशीष को कोई दिक्कत नहीं है. 

Photo: Instagram @piloovidyarthi