25 मई को 57 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने रुपाली बरुआ से दूसरी शादी करके जिंदगी का नया सफर शुरू किया है.
पहली पत्नी से अलग होना नहीं था आसान
वहीं अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि रुपाली बरुआ से उनकी मुलाकात कैसे हुई थी. साथ ही पहली पत्नी पीलू उर्फ राजोशी से अलग होना उनके लिए कितना मुश्किल था.
एक्टर बताते हैं, रुपाली से उनकी मुलाकात एक व्लॉगिंग असाइनमेंट के दौरान हुई थी. वहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई.
रुपाली ने 5 साल पहले अपने पति को खो दिया था. वो जिंदगी को नए सिरे से शुरू करना चाहती थीं.
दूसरी तरफ आशीष भी पीलू से अलग होने के बाद अपने लिए एक नए पार्टनर की तलाश में थे.
आशीष और रुपाली को आपस में कनेक्शन फील हुआ. दोनों को एक दूसरे का साथ पसंद आया और फिर इन्होंने शादी रचा ली.
अपनी पहली पत्नी पीलू पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'राजोशी से अलग होने के बाद मैं टूट गया था. दोनों के लिए ये काफी मुश्किल रहा.'
'पर हमने किसी तरह आगे बढ़ने का फैसला किया. जिंदगी इसी का नाम है.'
आशीष विद्यार्थी और राजोशी की शादी 22 साल पहले हुई थी. दोनों को एक बेटा अर्थ भी है. आशीष की तरह राजोशी भी टीवी और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं.