Ashish sharma 3

तलाकशुदा एक्ट्रेस के प्यार में TV का हीरो? सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोला- बहुत बार...

AT SVG latest 1

21 Sept 2024

Credit: Instagram

Ashish sharma 10

एक्टर आशीष शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्हें अपने काम और निजी जिंदगी को लेकर बहुत सारी अनकही बातें कहीं.

अफेयर पर आशीष ने तोड़ी चुप्पी 

Ashish sharma 4

आशीष से पूछा गया कि इंद्रनील सेनगुप्ता से तलाक के बाद बरखा बिष्ट का नाम एक्टर आशीष शर्मा संग जोड़ा जा रहा है, क्या कभी लोग आपको लेकर कंफ्यूज हुए?

indraneil barkha

क्या आपसे पूछा गया कि आप बरखा को डेट कर रहे हैं? सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हां बहुत बार.

Snapinstaapp 456979522 18455330980056515 3000196908735586224 n 1080

मुझे लोगों ने कॉल करके पूछा कि क्या बरखा के साथ मेरा अफेयर चल रहा है. पब्लिक डोमेन में इसे लेकर बहुत बातें होती हैं.

Ashish sharma 9

आप अफेयर की बात कर रहे हैं. कई बार एक ही नाम वाले एक्टर के शोज और फिल्मों के नाम भी इधर-उधर हो जाते हैं.

Ashish sharma 1

एक्टर ने बहुत ही सिंपल तरीके से बता दिया कि उनके और बरखा बिष्ट के बीच कुछ नहीं है. जिस एक्टर के साथ बरखा का नाम जोड़ा जा रहा है, वो कोई और है. 

Screenshot 2024 09 20 144227 1

आशीष शर्मा को गुनाहों का देवता, चंद्रगुप्त मौर्या, रंगरसिया और सिया के राम जैसे पॉपुलर शोज के लिए जाना जाता है.