करोड़पति यूट्यूबर ने हीरोइन को ठुकराया, नखरों से हुआ परेशान? बोला- कभी नहीं करूंगा डेट

22 July 2025

Photo: Instagram @ashishchanchlani/elliavrram

यूट्यूबर आशीष चंचलानी और एक्ट्रेस एली अवराम का सॉन्ग चांदनियां हाल ही में रिलीज हुआ है. इसके प्रमोशन के लिए दोनों ने अपने अफेयर की झूठी खबरें फैलाई थीं.

साथ आए आशीष-एली

Photo: Instagram @elliavrram

आशीष और एली को इस फेक पीआर स्ट्रैटिजी के लिए काफी ट्रोल भी किया गया था. अब दोनों ने इंस्टा लाइव पर आकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Photo: Instagram @elliavrram

आशीष ने फैंस का उनके गाने को ढेर सारा प्यार देने के लिए शुक्रिया अदा किया है. वहीं लोगों की तरफ से मिलीं बधाइयों पर भी आभार जताया है.

Photo: Instagram @elliavrram

आशीष ने क्लियर किया कि वो कभी एली जैसी लड़की को डेट नहीं कर सकते हैं. वो कहते हैं- मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है जो मैं एली को डेट करूं.

(Photo: Instagram @ashishchanchlani)

क्योंकि एली के साथ काम करना शेर के मुंह में हाथ डालने जैसा है. हम जब म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए इटली गए थे, पहले दिन ही हमारा झगड़ा हुआ था.

(Photo: Instagram @ashishchanchlani)

एली ने आशीष की बातों को नकारा. एक्ट्रेस ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वो डायरेक्टर से जानना चाहती थीं कि उनका रोल क्या होगा, कैसा गाना होगा. इसे प्रोफेशनलिज्म कहते हैं.

(Photo: Instagram @ashishchanchlani)

आशीष ने बताया कि कैसे सेट पर सुबह गुड मॉर्निंग कहने पर एली ने उन्हें इग्नोर किया. एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्हें नहीं पसंद कोई गुड मॉर्निंग बोले.

Photo: Instagram @elliavrram

वो सुबह शांत रहना पसंद करती हैं. क्या है गुड जो लोग सुबह-सुबह गुड मॉर्निंग बोलते हैं. आशीष ने बताया वो बोट पर डांस करते हुए गिरने से बचे थे.

Photo: Instagram @elliavrram

एली ने बताया उन्होंने आशीष संग अपनी रोमांटिक फोटो पर फाइनली सॉन्ग चांदनियां के लिए लिखा था. आशीष ने माना कि उन्हें नहीं मालूम था लोग डेटिंग के कयास लगाने लगेंगे.

(Photo: Instagram @ashishchanchlani)

एक्ट्रेस से पूछा गया क्या डेटिंग को लेकर हुए बवाल के बाद वो डेट करना चाहेंगी? एली ने साफ किया कि फिलहाल वो अफेयर के चक्करों में नहीं हैं.

Photo: Instagram @elliavrram