झगड़े से शुरू हुई दोस्ती, प्यार में बदला एक्ट्रेस संग करोड़पति यूट्यबर का रिश्ता? बताया सच

11 Aug 2025

Photo: screengrab

यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम के साथ अपनी रोमांटिक फोटो शेयर की थी. जिसके बाद दोनों के अफेयर की चर्चा शुरू हई.

आशीष ने एली पर दिया रिएक्शन

Photo: Instagram/@ashishchanchlani

हालांकि अफेयर की ये चर्चा ज्यादा दिन तक नहीं चली और इसके पीछे की सच्चाई जब सभी के सामने आई तो सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हो गए.

Photo: screengrab

दरअसल एली अवराम संग आशीष चंचलानी की रोमांटिक पोस्ट उनके सॉन्ग 'चंदनिया' के प्रमोशन के लिए की थी. दोनों का ये गाना रिलीज हो चुका है. जो यूट्यूब पर आते ही छा गया.

Photo: screengrab

वहीं अब यूट्यूबर आशीष ने इस पर रिएक्शन भी दिया है और एली अवराम के साथ शूट हुए चंदनिया गाने को लेकर किस्सा शेयर किया है.

Photo: screengrab

आशीष चंचलानी ने कहा, 'एली बहुत अच्छी और खूबसूरत लड़की हैं. वो काफी पढ़ी-लिखी हैं, उनके साथ मेरा खूब मस्ती-मजाक चलता है.

Photo: screengrab

यूट्यूबर ने ये भी खुलासा किया कि चांदनियां शूट करते वक्त उनका और एली का पहले ही दिन झगड़ा भी हो गया था. आशीष ने कहा, 'झगड़ा मतलब बहस. इस बीच हम दोनों की दोस्ती काफी मजबूत हो गई.'

Photo: screengrab

'इसके बाद हम दोनों ने तय किया कि हमारी केमिस्ट्री मिल गई है, हमें इसे शूट करना ही चाहिए. ये मेरा ही आइडिया था. 2014 से ही मैं इस चीज को कर रहा हूं. अब ये चीज काफी बढ़ गई है.'

Photo: screengrab