13 JAN 2025
Credit: Instagram
सुहागन टीवी शो फेम डॉलफिन दुबे मकर संक्रांति के त्योहार को सेलिब्रेट करना खूब पसंद करती हैं. वो बताती हैं कि मां ने उन्हें इसका महत्व समझाया था.
डॉलफिन बताती हैं कि उनके पिता मुस्लिम हैं जबकि मां हिंदू हैं, उनके साथ एक्ट्रेस ने सभी फेस्टिवल्स को सेलिब्रेट किया है. उनकी बचपन की यादें इनसे जुड़ी हैं.
TOI से बातचीत में डॉलफिन बोलीं- मेरा जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था, लेकिन मेरी मां एक हिंदू परिवार से थीं, इसलिए हमने बचपन से ही सभी त्योहार मनाए.
मेरी मां ने मुझे हमेशा सिखाया है कि मकर संक्रांति का महत्व इसके माइथोलॉजिकल पहलुओं से परे है. ये अंधकार पर प्रकाश की विजय, बुराई पर अच्छाई और निराशा पर आशा की जीत का प्रतीक है.
ये त्योहार नवीनीकरण, ग्रैटीट्यूड और जीवन की खूबियों का जश्न मनाने का है. मकर संक्रांति की मेरी बहुत गहरी यादें हैं.
पकवान शेयर करने से लेकर, मुझे याद है कि हम तिल, नारियल और गुड़ की मिठाइयों के साथ पारंपरिक पकवानों का आनंद लेते थे. पतंग उड़ाने और मौज-मस्ती करने के लिए इकट्ठा होते थे.
डॉलफिन आगे बोलीं- मेरी एक ब्राह्मण परिवार में शादी हुई थी, हालांकि अब मैं अलग हो चुकी हूं. लेकिन मैंने हमेशा अपने ससुराल वालों के साथ भी ये त्यौहार मनाया.
हम इस दिन सूर्य देवता की पूजा करते थे. और आज भी मेरे एक्स-हसबैंड मेरी बेटी कामाक्षी के साथ जश्न मनाने के लिए मिठाई, पतंग और उपहार लेकर आते हैं.
डॉलफिन क्योंकि... सास मां बहू बेटी होती है, हमार सौतन हमार सहेली, तू आशिरी और हम बाहुबली जैसे कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं.