09 Aug 2025
Photo: Instagram @zanaibhosle
सिंगर आशा भोसले की पोती जनाई भोसले पिछले कुछ वक्त से क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट करने के लिए चर्चा में बनी हुई थीं.
Photo: Instagram @zanaibhosle
ऐसा कहा गया कि वो और सिराज रिलेशनशिप में हैं. हालांकि जनाई ने कई बार इसपर सफाई देते हुए बताया था कि सिराज सिर्फ उनके भाई हैं.
Photo: Instagram @zanaibhosle
उन्होंने हाल ही में क्रिकेटर के लिए एक स्पेशल पोस्ट भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने सिराज को भाई बुलाया. इंग्लैंड में सिराज की मैच विनिंग परफॉरमेंस से जनाई काफी खुश हुई थीं.
Photo: Instagram @zanaibhosle
अब जनाई ने आज पूरी दुनिया को रक्षाबंधन के मौके पर बता दिया है कि सिराज सिर्फ उनके भाई ही हैं. उन्होंने क्रिकेटर को राखी बांधी है जिसका एक वीडियो भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
Photo: Instagram @zanaibhosle @mohammadsirajofficial
जनाई ने सिराज की कलाई पर प्यार से राखी बांधने का वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि सिराज हजारों में एक हैं. वो उनसे बेहतर और किसी भी इंसान की मांग नहीं कर सकती थीं.
Photo: Instagram @zanaibhosle
राखी के साथ-साथ जनाई ने सिराज को एक ब्रेसलेट भी गिफ्ट किया. जिसे क्रिकेटर ने बड़े प्यार से पहना.
Photo: Instagram @zanaibhosle
जनाई ने सिराज संग अपने भाई-बहन वाले रिश्ते को शेयर करके डेटिंग की सभी खबरों को ऑफिशियली खारिज कर दिया है.
Photo: Instagram @zanaibhosle