'काबिलियत तो है नहीं...', रणवीर-आलिया के रीमिक्स गाने पर भड़कीं आशा भोसले

17 अगस्त 2023

Photos: Instagram

आशा भोसले शुरू से ही रीमिक्स गानों पर अपनी राय को लेकर मुखर रही हैं. अक्सर सिंगर ने इन पर एतराज जताया है.

आशा ने जताई नाराजगी

हाल ही में करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में आशा के गाने 'झुमका गिरा रे...' का रीमेक किया गया.

रणवीर सिंह-आलिया भट्ट पर फिल्माए गाने 'व्हॉट झुमका' को सभी ने पसंद किया, लेकिन इस गाने ने आशा का गुस्सा भड़का दिया है.

इंडिया टुडे से बातचीत में आशा ने कहा- अगर म्यूजिक डायरेक्टर्स और सिंगर्स में इतनी काबिलियत होती कि कुछ नया ला पाते. काबिलियत तो हैं नहीं तो रीमिक्स ही करेंगे. 

इसलिए तो पुराने गानों को तोड़मरोड़ कर इस्तेमाल करते रहते हैं. व्हॉट झुमका का उदाहरण देते हुए आशा ने कहा- वो गाना कितना चल रहा है. 

वो एक नई फिल्म में आया है. लेकिन गाना पुराना है. पुराने गानों में लिरिक्स होते थे, सिंगर्स होते थे, म्यूजिक होता था. वो हर चीज का कॉम्बिनेशन हुआ करता था.

इतना ही नहीं, उनमें एक्टर्स भी हुआ करते थे. अगर किसी सिनेमैटोग्राफर ने शॉट अच्छा नहीं लिया होता तो गाना का इम्पैक्ट किसी पर नहीं पड़ता. ऐसे बनते हैं अच्छे गाने. 

आशा ने आगे कहा- उन गानों के पीछे बहुत मेहनत लगती थी. राइटर कम्पोजर के साथ बैठता था. हर शब्द को डिस्कस किया जाता था. बल्कि बड़े से बड़ा लिरीसिस्ट भी एक-एक शब्द के लिए लड़ता था. 

आशा ने हाल ही में बताया था कि वो आजकल के कई गाने सुनती ही नहीं हैं. क्योंकि अच्छी तरह से लिखे होते ही नहीं हैं. जब मन होता है तो पुराने सुनती हैं.