वही आवाज, वही स्टाइल, वही चेहरा... पिता शाहरुख की हूबहू कॉपी हैं आर्यन, फिदा हुए फैंस

21 Aug 2025

Photo: Yogen Shah

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नेटफ्लिक्स शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो का प्रीव्यू 20 अगस्त को लॉन्च हुआ, जिसे खूब प्यार मिल रहा है.

आर्यन खान पर फिदा फैंस

Photo: Yogen Shah

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीव्यू लॉन्च में आर्यन खान का जलवा अलग ही था. उन्होंने अपने डायरेक्टरियल डेब्यू और शो को लेकर स्पीच दी, जो अब वायरल हो गई है.

Photo: Yogen Shah

शो को लेकर आर्यन खान की स्पीच काफी मजेदार थी. यहां उन्हें अपने पिता शाहरुख के लहजे और मजेदार अंदाज में बात करते देखा गया. आर्यन देखने में भी बिल्कुल यंग शाहरुख जैसे दिखते हैं.

Photo: Aajtak

लेकिन एक चीज जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और होश उड़ाए, वो है आर्यन की आवाज. आर्यन की आवाज बिल्कुल पिता शाहरुख खान के जैसी है.  उन्हें सुनते हुए फर्क करना मुश्किल है.

Photo: Aajtak

ऐसे में आर्यन खान की पर्सनाैलिटी पर यूजर्स दिल हार बैठे हैं तो वहीं उनकी आवाज सुन हैरान हैं. आर्यन के वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं, जिनपर यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं.

Photo: Yogen Shah

एक यूजर ने कमेंट किया, 'शाहरुख ने तो सेम कॉपी पेस्ट कर दिया.' दूसरे ने लिखा, 'शाहरुख वाइब्स, पापा जैसी आवाज है.' एक और ने लिखा, 'शाहरुख जैसी आवाज है. आज आखिरकार आर्यन की आवाज सुन ली, अब मैं चैन से मर सकता हूं.'

Photo: Yogen Shah

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की बात करें तो इसे आर्यन खान ने लिखा और डायरेक्ट किया है. ये शो बॉलीवुड  और इसमें काम करने वाले लोगों के बारे में है. 18 सितंबर को ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.

Photo: Yogen Shah