शाहरुख खान और गौरी खान का बेटा आर्यन खान सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो होने वाला स्टार किड है.
हाल ही में पापा संग आर्यन ने एक एड शूट किया है, जिसमें फैन्स इनकी प्रेजेंस को काफी पसंद कर रहे हैं.
आर्यन ने एक इंटरव्यू में पापा शाहरुख संग पहली बार काम करने के एक्सपीरियंस को बयां किया है.
आर्यन ने कहा- पापा के साथ काम करना मेरे लिए कभी भी चैलेंजिंग नहीं रहा.
"अपने एक्सपीरियंस और डेडिकेशन से पापा सबके लिए काम बहुत आसान कर देते हैं."
"पूरी कास्ट और क्रू को वह काफी ईजी महसूस कराते हैं. सबके लिए दिल में इज्जत रखते हैं."
"जब भी वह सेट पर आते थे तो मैं सुनिश्चित करता था कि मैं एक्सट्रा अटेंशन पे करूं, जिससे मेरे से कोई भी चीज न छूटे. मैं सीख पाऊं."
बता दें कि आर्यन जल्द ही 6 एपिसोड की एक वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं, जिसका निर्देशन वह खुद संभालेंगे.
वेब सीरीज का नाम 'स्टारडम' है और इसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है.