3 April, 2023 Photos: Instagram

आर्यन-अनन्या के बीच नहीं मनमुटाव, साथ में क्लिक कराईं फोटोज, फैंस को पसंद आई बॉन्डिंग

साथ दिखे अनन्या-आर्यन

नीता अंबानी के इवेंट में खान परिवार ने महफिल लूटी. गौरी-सुहाना की ब्यूटी हो, किंग खान का डांस हो या आर्यन खान का स्वैग... शाहरुख खान की फैमिली ने खूब चर्चा बटोरी.

गौरी खान ने इंस्टा पर नई फोटोज शेयर की हैं. इनमें वे अपने दोनों बच्चों संग नजर आ रही हैं. गौरी ने सुहाना, आर्यन संग पोज दिए.

इन फोटोज की एक खास बात है, वो ये कि इसमें लंबे समय बाद आर्यन खान और अनन्या पांडे साथ में पोज देते दिख रहे हैं.

ड्रग्स केस में फंसने के बाद अटकलें थीं कि आर्यन और अनन्या के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं. लेकिन ये तस्वीरें दोनों की दोस्ती का सबूत देती हैं.

अनन्या और सुहाना बचपन के फ्रेंड्स हैं. आर्यन खान संग भी अनन्या की अच्छी दोस्ती है. आर्यन के अनन्या को अवॉइड करने की खबरें कई दफा सुनने को मिली हैं.

लेकिन अब इन चर्चाओं पर विराम लग गया है. इन फोटोज को देखने के बाद साफ है अनन्या-आर्यन में कोई टेंशन नहीं है. फैंस दोनों को साथ देखकर खुश हैं.

गौरी-सुहाना को छोड़ लोगों का ध्यान आर्यन-अनन्या पर ज्यादा है. दोनों की फोटो पर कमेंट करते हुए यूजर्स ने लिखा- शानदार जोड़ी, परफेक्ट फ्रेम.

बात करें लुक्स की तो, व्हाइट साड़ी में गौरी खान गॉर्जियस लगीं.  अनन्या गोल्डन गाउन में स्टनिंग दिख रही हैं. सुहाना ने ब्राउन नेट साड़ी कैरी की है.

उन्होंने कुंदन ईयरिंग्स, बिंदी और मिनिमल मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया. वहीं उनके भाई आर्यन ब्लैक वेलवेट आउटफिट में डैशिंग लगे.