शाहरुख खान अपनी फिल्म 'जवान' के साथ देशभर में छा गए हैं. इस फिल्म ने 400 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. शुक्रवार शाम फिल्म की सफलता को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी, जिसमें सुपरस्टार ने बात की.
इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने बताया कि जब उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया था तब उनके बेटे आर्यन खान ने उन्हें कईसे वापस काम पर लौटने के लिए मोटीवेट किया.
शाहरुख ने कहा, 'मैं भी बहुत नर्वस था कि मैंने इतने साल काम नहीं किया. मेरे लिए तीन सालों के बाद एक फिल्म के सेट पर लौटना बहुत नई बात थी. मैं बहुत, बहुत अलग महसूस कर रहा था.'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे बड़े बेटे ने मुझसे कहा था, 'जब हम बड़े हो रहे थे हमें पता था कि हवाओं में स्टारडम महसूस करना क्या होता है, क्योंकि आपकी फिल्में बड़ी हिट थीं. आपकी बेटी भी कहती है मुझे पता है.'
वो बताते हैं कि आर्यन ने उनसे आगे कहा, 'लेकिन वो छोटे बच्चे (अबराम) को पता है कि आप स्टार हो. पर उसने कभी ये चीज देखी या महसूस नहीं की है. तो अगली पांच फिल्मों में बहुत मेहनत करना. उसे भी ये महसूस होगा और वो आपसे प्यार करेगा, आपकी इज्जत करेगा.'
शाहरुख खान ने कहा कि अपनी फिल्मों को सफल बनाने के लिए वो इस वक्त सबसे ज्यादा मेहनत कर रहे हैं. उतनी जितनी उनहोएन पिछले 29 साल में नहीं की.
2023 की शुरुआत में शाहरुख खान को फिल्म 'पठान' में देखा गया था, जो ब्लॉकबस्टर हिट रही. अब 'जवान' भी हर तरफ छा गई है. जल्द शाहरुख को फिल्म 'डंकी' में देखा जाएगा.