18 March 2024
Credit: Instagram
Aryan
शाहरुख खान के बेटे आर्यन की लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड Dyavol X का नया कलेक्शन सामने आया है. इसे खरीदना आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता है.
नए कलेक्शन की प्राइस रेंज 16 हजार से लेकर 99 हजार तक है. न्यू क्लेक्शन को ‘Triple Threat. X-2 टाइटल दिया गया है.
न्यू एडिशन में हुडीज, टी-शर्ट्स, क्रॉप टॉप, डेनिम जैकेट की ट्रेंडी वैरायटी शामिल की गई है. जानते हैं इनका क्या प्राइस है.
इस लिमिटेड कलेक्शन में डेनिम जैकेट की कीमत 99 हजार है. डेनिम जैकेट इस एडिशन की सबसे बड़ी हाइलाइट है.
ऐसा इसलिए क्योंकि आर्यन ने पहली बार डेनिम डिजाइन में पहला कदम रखा है. हुडीज की कीमत 41 से 40 हजार के बीच रखी गई है.
जबकि क्रॉप टॉप 16 हजार के हैं. पोस्टर में सुहाना ने Dyavol X का जो क्रॉप टॉप पहना है वो भी इसी रेंज में खरीद सकते हैं.
न्यू एडिशन के लॉन्च पोस्टर में जो टी-शर्ट्स शाहरुख खान और आर्यन खान ने पहनी है उसकी कीमत 21, 500 रुपये है.
इस बार कार्गो पैंट्स को भी इंट्रोड्यूस किया गया है. इनका प्राइज 35 हजार से शुरू होता है. मिडिल क्लास लोगों के लिए ये प्राइज हैवी हो सकते हैं.
लेकिन आर्यन खान के 2023 में आए डेब्यू कलेक्शन से कंपेयर करें तो इस बार रेट कम रखे गए हैं. तब एक सिंगल आउटफिट की कीमत 2 लाख थी.
आर्यन के डेब्यू कलेक्शन की रैपिड सेल हुई थी. शाहरुख की सिग्नेचर हुडी 'X' चंद घंटों में बिक गई थी. इसका रेट 2,00,555 रुपये था.