25 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आर्यन खान बने डायरेक्टर, पिता शाहरुख के साथ शूट किया प्रोजेक्ट, जल्द लॉन्च करेंगे अपना ब्रांड

आर्यन खान बने डायरेक्टर

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान डायरेक्टर बन गए हैं. आर्यन जल्द ही अपना लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड शुरू करने वाले हैं.

स्टार किड की नई फोटोज सामने आई हैं. इनमें उन्हें एक विज्ञापन का निर्देशन करते देखा जा सकता है.

आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रांड का नाम D'yavol X
है. इसके विज्ञापन में कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान काम कर रहे हैं.

आर्यन की छोटी बहन सुहाना खान ने शूट के BTS फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.

आर्यन पर बहन सुहाना और पिता शाहरुख खान को बहुत गर्व है. वहीं फैंस भी आर्यन के नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं.

शाहरुख खान पहले ही बता चुके हैं कि उनके बेटे आर्यन को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने फिल्ममेकिंग की पढ़ाई की है और डायरेक्टर बनना चाहते हैं.

कुछ समय पहले आर्यन ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया था. उन्होंने एक स्क्रिप्ट की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि कहानी पूरी हो गई है, एक्शन कहने का इंतजार है.

एक तरफ आर्यन डायरेक्टर बनने के रास्ते पर चल निकले हैं, तो वहीं सुहाना खान एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रही हैं.

सुहाना जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आएंगी. नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर भी हैं.