ब्राजिलियन मॉडल को डेट कर रहे आर्यन खान? 'गर्लफ्रेंड' ने लुटाया प्यार, बोली- गर्व है...

18 AUG 2025

Photo: Instagram @larissabonesi @___aryan___

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान वेब सीरीज 'बै**ड्स ऑफ बॉलीवुड' से अपना पहला कदम बतौर डायरेक्टर इंडस्ट्री में रख चुके हैं.

लारिसा ने लुटाया प्यार

Photo: Instagram @___aryan___

जैसे ही इसका टीजर रिलीज हुआ, करण जौहर, अनन्या पांडे और बाकी कई सेलिब्रिटीज ने आर्यन की तारीफों के पुल बांधे और अपना एक्साइटमेंट शो किया. 

Photo: Instagram @___aryan___

वहीं आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोन्सी भी अपनी खुशी को जाहिर करने से रोक नहीं पाईं. उन्होंने भी आर्यन को बधाई दी. 

Photo: Instagram @larissabonesi

टीजर का लुक शेयर करते हुए लारिसा ने आर्यन को ‘अनस्टॉपेबल’ कहते हुए उनकी  सफलता पर गर्व जताया.

Photo: Instagram @larissabonesi

लारिसा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा, 'अनस्टॉपेबल, बेजोड़, और वाकई में दुनिया के नंबर 1, गर्व कहना कम पड़ जाएगा.' 

Photo: Instagram @larissabonesi

आर्यन ने भी लारिसा की स्टोरी को री-शेयर करते हुए अपना ग्रैटिट्यूड शो किया. इसने फैंस के बीच दोनों के रिलेशन को लेकर और खलबली मचा दी है. 

Photo: Instagram @larissabonesi

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब लारिसा ने पब्लिकली आर्यन की सीरीज के लिए अपना सपोर्ट शो किया हो. 

Photo: Instagram @larissabonesi

जब नेटफ्लिक्स ने शो का ऑफिशियल ऐलान किया था, तब लारिसा ने 'बै**ड्स ऑफ बॉलीवुड' को फायर बताया था और आर्यन की तारीफ की थी.

Photo: Instagram @larissabonesi

35 साल की लारिसा एक ब्राजिलियन मॉडल हैं. वो देसी बॉयज फिल्म के गाने सुबह होने न दे में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो तेलुगू फिल्म ‘ठिक्का’ में बतौर फीमेल लीड नजर आई थीं.

Photo: Instagram @larissabonesi