आर्यन की तरह इन स्टार किड्स ने एक्टिंग से की तौबा, कोई बना बिजनेसमैन, कोई स्टाइलिस्ट

22 AUG 2025

Photo: Instagram @navyananda/kishushroff & Yogen Shah

बॉलीवुड के बादशाह किंग खान के बेटे आर्यन खान ने बॉलीवुड में कदम रख लिया है. वो सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने वाले हैं.

डायरेक्टर बने आर्यन खान

Photo: Yogen Shah

शाहरुख की बेटी सुहाना ने जहां एक्टिंग में अपना लक आजमाया. वहीं आर्यन ने एक्टिंग से दूरी बनाकर डायरेक्शन की ओर कदम बढ़ाया है.

Photo: Yogen Shah

वैसे आर्यन पहले ऐसे स्टारकिड नहीं हैं जिन्होंने एक्टिंग लाइन को छोड़ दूसरे फील्ड में करियर बनाया है. इस रिपोर्ट में जानते हैं ऐसे दूसरे स्टारकिड्स के बारे में.

Photo: Yogen Shah

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने एक्टिंग में न आकर कॉलमिस्ट और ऑथर का प्रोफेशन चुना. उनकी बेटी नव्या नंदा नवेली भी बॉलीवुड से दूर हैं. वो एंटरप्रन्योर हैं.

Photo: Instagram @navyananda

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला न्यूयॉर्क में रहती हैं. वो पेशे से मनोचिकित्सक हैं. अक्सर इंस्टा पर यूजर्स को मेंटल हेल्थ को लेकर जागरूक करती हैं.

Photo: Instagram @trishaladutt

शर्मिला टैगोर के बच्चों में सैफ और सोहा अली खान ने एक्टिंग वर्ल्ड को चुना. वहीं सबा पटौदी ज्वैलरी डिजाइनिंग के प्रोफशन में हैं.

Photo: Instagram @sabapataudi

अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर बहन सोनम की तरह हीरोइन नहीं बनीं. वो पेशे से फिल्म प्रोड्यूसर और स्टाइलिस्ट हैं.

Photo: Instagram @rheakapoor

जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा फिटनेस एंटरप्रन्योर हैं. वो MMA फिटनेस सेंटर चलाती हैं. हाल ही में उनकी शोबिज में एंट्री हुई हैं. वो रियलिटी शोज में दिख रही हैं.

Photo: Instagram @kishushroff

वो खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आई थीं. इन दिनों देसी रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में पार्टिसिपेट कर रही हैं. वो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं.

Photo: Instagram @kishushroff