राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा इस समय टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. उनकी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल की फोटोज भी सामने आ गई हैं.
राघव चड्ढा दिल्ली की आम आदमी पार्टी के नेता हैं. उनकी सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान से अच्छी दोस्ती है. ऐसे में राघव की शादी में दोनों ने शिरकत की थी.
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान कपल को आशीर्वाद देने के लिए उदयपुर पहुंचे थे. दोनों की एक फोटो सामने आई है, जिसमें उन्हें शादी में एन्जॉय करते देखा जा सकता है.
इस शादी में भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा भी पहुंची थीं. उन्हें भी केजरीवाल और मान संग पोज करते गया.
राज्यसभा के सदस्य संजीव अरोड़ा ने भी राघव और परिणीति के साथ फोटो शेयर की है. तस्वीर में कपल को अपना रिसेप्शन एन्जॉय करते देखा जा सकता है.
24 सितंबर को उदयपुर के द लीला पैलेस होटल में AAP नेता राघव चड्ढा संग परिणीति चोपड़ा ने शादी की. दोनों ने यहां हमेशा साथ रहने की कसमें खाईं.
25 सितंबर को राघव और परिणीति उदयपुर से दिल्ली रवाना हुए. दोनों को सिंपल लुक में देखा गया. परिणीति का पिंक चूड़ा और मेहंदी फैंस का दिल जीत रहा है.
13 मई को धूमधाम से परिणीति ने राघव संग सगाई की थी. कपल की शादी में राजनेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड और स्पोर्ट्स के स्टार्स जैसे सानिया मिर्जा ने भी शिरकत की थी.