एक्ट्रेस ब‍िंदु संग अरुणा का क्यों है सौतेला रिश्ता? एक इंडस्ट्री में मगर नहीं हुई बात

17 JUNE 2025

Credit: Instagram

अरुणा ईरानी अपने दौर की मशहूर एक्ट्रेस में शुमार हैं. उन्होंने हिंदी समेत कई दूसरी भाषाओं में बेशुमार फिल्में की हैं. 

एक्ट्रेस ने खोला राज

अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रसे ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. उन्होंने कजिन सिस्टर और एक्ट्रेस बिंदु संग अपने खराब रिश्तों पर बात की.  

'लहरें रेट्रो' को दिए इंटरव्यू में अरुणा ईरानी ने बहन बिंदु संग अपने रिश्ते पर कहा- वो मेरी सौतेली मौसी की बेटी है. 

दरअसल, मेरे नाना की दो पत्नियां थीं. एक मेरी मां की मां थीं, मेरी खुद की नानी और एक दूसरी थीं. बिंदु का रिश्ता उनकी दूसरी पत्नी से है. कजिन्स के तौर पर हम कभी एक दूसरे के क्लोज नहीं थे.

उनके पापा नानूभाई देसाई एक डायरेक्टर थे. वो हमेशा दूरी बनाकर रखते थे. हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए मेरी मां अक्सर ज्योति मौसी से पैसे उधार लेती थीं, क्योंकि वो अपने बच्चों को भूखा नहीं देख सकती थीं. 

अरुणा ईरानी ने बताया कि उन्हें हमेशा पैसे लेने के लिए भेजा जाता था. एक्ट्रेस बोलीं- 50 दे दो, 30 दे दो..ऐसा करके मुझे बार-बार भेजा जाता था पैसे लेने के लिए. मगर ये उनको पसंद नहीं था.

इसमें कोई बुरी बात नहीं थी. लेकिन उनका कहना था कि तुम हर वक्त पैसे क्यों मांगती रहती हो? इसलिए हमारे बीच दूरियां बनी रहीं.

अरुणा ईरानी ने कहा कि इंडस्ट्री में सक्सेस पाने के बावजूद दोनों ने कभी एक दूसरे के साथ स्क्रीन पर काम नहीं किया.

अरुणा ईरानी बोलीं- जब हम दोनों ही एक्टर्स बन गए, तो बिंदु और मैं कभी करीब नहीं आ पाए, क्योंकि हमने कभी साथ में काम भी नहीं किया. मेकर्स या तो उन्हें कास्ट करते थे या मुझे...इसलिए हम कभी मिल भी नहीं पाते थे.