15 APRIL'24
Credit: Instagram
एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने जानने के बावजूद शादीशुदा डायरेक्टर कुकू कोहली से शादी रचाई थी और कभी मां ना बनने का फैसला किया था.
लेकिन इस फैसले ने उनको बाद में असमंजस की स्थिति में जरूर डाल दिया था. जूम को दिए इंटरव्यू में उन्होंने मां ना बनने के फैसले पर पछतावा जाहिर किया.
लेकिन साथ ही अरुणा ने ये भी साफ कर दिया कि मां ना बनने का डिसीजन उन्होंने अपने पति की खातिर लिया था, जिससे वो पीछे नहीं हटना चाहती थीं.
अरुणा ने कहा- मुझे पहले से पता था कि वो शादीशुदा हैं, उनकी पत्नी और बच्चे सेट पर आते थे. कैसे नहीं पहचानूंगी.
ये मेरे और उनके लिए भी बहुत मुश्किल फैसला था. मुझे किसी को जवाब नहीं देना था लेकिन उनकी पत्नी थी, घर जाकर सवाल होते होंगे.
उनका फैसला बहुत मुश्किल था. लेकिन सब मैनेज हो जाता है. बच्चे ना करने का डिसीजन एक हिसाब से समझदारी वाला नहीं था.
लेकिन कभी कोई चीज आप कर लेते हो तो उस कमिटमेंट से आप पीछे हटना नहीं चाहते हो. दुनियाभर से लड़ के उन्होंने मुझसे शादी की.
अरुणा बोलीं- उन्हें शाबाशी तो मिली नहीं होगी. बधाई तो दी नहीं होगी किसी ने कि आपने अरुणा ईरानी से शादी कर ली. बच्चे भी हैं घर में जिन्हें देखना है.
सिर पर बॉटल टूटी होगी, झगड़े हुए होंगे. लेकिन उन्होंने फिर भी वो कदम उठाया, तो मैं पीछे नहीं हट सकती थी. वक्त ने अपना फैसला किया, होता गया सब.