'कपड़े मुझे उतारने थे, आप क्यों शरमा रही थीं?' जब ऋषि कपूर ने अरुणा से पूछा था

17 June 2024

Credit: Instagram 

अरुणा ईरानी हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकाराओं में से एक हैं. फिल्म 'बॉबी' में उन्होंने ऋषि कपूर संग बोल्ड सीन देकर सबको चौंका दिया था.

अरुणा ईरानी को सीन से हुई परेशानी

एक सीन में दिखाया गया था कि ऋषि कपूर तौलिया लपेट कर अपने बाल सुखा रहे हैं, उस वक्त इस सीन की काफी चर्चा हुई थी. 

वहीं अब अरुणा ईरानी ने इसे लेकर बात की है और बताया कि वो इस सीन के दौरान बहुत शर्मा रही थीं. लहरें रेट्रो से बात करते हुए अरुण ईरानी ने कहा कि उस वक्त वो सीन करते वक्त वो शरमा रही थीं. फिर राज कपूर ने उन्हें इस सीन के लिए मनाया.

एक्ट्रेस ने कहा कि 'मैंने शुरुआत में मना कर दिया था. सीन में ऋषि कपूर बिना कपड़ों के थे और तौलिये में अपने बाल सुखा रहे थे. उन्होंने वो शॉट दिया. मैंने राज जी को बोला कि मैं ये नहीं कर सकती.'

'फिर उन्होंने मुझे समझाते हुए कहा कि वहां मत देखना. गलत चीजें मत देखो, सही चीजें देखो. बाद में मैंने वो सीन किया.'

आगे वो कहती हैं कि 'मैं, चिंटू जी (ऋषि कपूर) के साथ रवि मल्होत्रा की फिल्म में काम कर रही थी. उन्होंने मुझसे कहा कि अरुणा जी मुझे आपसे एक बात पूछनी थी.'

'आपने उस सीन में बहुत सवाल उठाए. पर नंगा तो मुझे होना था न आप क्यों परेशान हो रही थीं. मैंने उन्हें कहा कि मुझे शर्म आ रही थी. लेकिन वो सही थे.'

'बॉबी' को राज कपूर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में ऋषि और डिंपल की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया था. वहीं अरुणा ईरानी की भी काफी तारीफ हुई थी.