बिग बॉस के घर में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते बदलते हैं. नॉमिनेशन टास्क के बाद जिग्ना वोरा और अरुण के रिश्तों में भी थोड़ी खटास आ गई थी.
दरअसल, अरुण ने जिग्ना को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया था. इस बात से जिग्ना को काफी दुख हुआ था.
जिग्ना ने ऐश्वर्या और रिंकू से बात करते हुए कहा था कि घर में उन्होंने अरुण की चड्डियां तक धोई हैं, लेकिन फिर भी उसने उन्हें घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट कर दिया.
अरुण को जब पता चला कि जिग्ना उनसे नाराज हैं, तो अरुण ने उनसे बात की. यूट्यूबर ने जिग्ना से कहा कि उन्होंने जानकर उनसे अंडरगारमेंट्स नहीं धुलवाए थे.
अरुण ने कहा कि जिग्ना अपने कपड़े धो रही थीं, तब उन्होंने खुद ही उनसे उनके कपड़े धोने के लिए मांगे थे, तभी अरुण ने जिग्ना को अपने कपड़े धोने के लिए दिए.
जिग्ना ने कहा कि उन्होंने 1 बार नहीं बल्कि 4 बार अरुण के अंडरगारमेंट्स धोए हैं. हालांकि, जिग्ना से अंडरगारमेंट्स धुलवाने पर अरुण को बाद में पछतावा भी हुआ.
अरुण ने जिग्ना से हाथ जोड़कर माफी मांगी और फिर वो खूब फूट-फूटकर रोए. अरुण ने आगे जिग्ना से कहा कि वो चाहें तो उन्हें पीट भी सकती हैं, लेकिन नाराज ना हों.
अरुण के रोने और बार-बार माफी मांगने पर जिग्ना ने भी उन्हें माफ कर दिया. दोनों अपने बीच की गलतफहमी भुलाकर फिर से दोस्त बन गए हैं. अब देखते हैं आने वाले दिनों में बिग बॉस में क्या तमाशा होता है.