जब अरुण गोविल को राम समझ एक महिला ने पैरों पर रख दिया बीमार बच्चा, फिर हुआ ये

23 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'आदिपुरुष' फिल्म पर हंगामा अब तक थमा नहीं है. रामायण पर आधारित यह फिल्म हर किसी को रामानंद सागर की बनाई 'रामायण' की याद दिला रही है. 

अरुण गोविल ने सुनाया किस्सा

'आदिपुरुष' पर अरुण गोविल ने भी नाराजगी जताई है, उनका कहना है कि हमने जो 'रामायण' बनाई उसे आस्था के साथ बनाया. लोगों का उस पर आजतक विश्वास है. 

मीडिया चैनल संग बातों-बातों में अरुण गोविल ने एक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने बताया कि एक बार एक महिला ने अपने बीमार बच्चे को उनके पैरों में रख दिया था.

एक्टर बताते हैं कि उन्होनें महिला से बच्चे को हॉस्पिटल ले जाने को कहा और उसके ठीक होने की प्रार्थना की तब उस औरत ने अरुण गोविल के हाथ को अपने बच्चे के सिर पर रखा और चली गई.

अरुण गोविल ने बताया कि तीन दिन बाद जब वो महिला अपने बच्चे को लेकर सेट पर आई तो हर कोई हैरान था क्योंकि उसका बच्चा अब पूरी तरह से ठीक हो चुका था. 

एक्टर का कहना है कि ऐसा इसलिए हो पाया क्योंकि सभी को भगवान राम पर विश्वास था और यही भरोसा जरूरी होता है जब आप किसी धर्म पर फिल्म बनाते हैं.

एक्टर अरुण गोविल, जिन्हें आज भी लोग असली राम मानते हैं, आजकल रामायण पर आधारित ओम राउत और मनोज मुंतशिर की फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं.

एक्टर का कहना है कि अगर फिल्म को सही सोच के साथ बनाया होता तो दर्शक जरूर पसंद करते.

अरुण गोविल को रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान राम के किरदार के लिए जाना जाता है.