राम-सीता बनकर हुए हिट, 'रामायण' के लिए अरुण गोविल-दीपिका को मिली कितनी फीस? 

14 Mar 2024

Credit: Social Media

टेलीविजन की दुनिया में ना जानें कितने सीरियर आएंगे-जाएंगे, लेकिन 'रामायण' जैसी लोकप्रियता शायद ही किसी शो को मिली होगी.

'रामायण' स्टारकास्ट की फीस 

रामानंद सागर की 'रामायण' में श्री राम का रोल अरुण गोविल ने निभाया था. माता सीता का किरदार दीपिका चिखलिया ने अदा किया था. 

अब तक शो को लेकर कई कहानियां सामने आ चुकी हैं. पर क्या आप जानते हैं कि सालों पहले आई 'रामायण' के लिए इसकी स्टार कास्ट ने कितनी फीस ली थी? 

रिपोर्ट्स के मुताबिक- राम का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में उतरने वाले अरुण गोविल को पूरे शो के लिए 40 लाख रुपये मिले थे. उस समय ये रकम बहुत ज्यादा थी.

माता सीता के रोल में सबका मन जीतने वाली दीपिका चिखलिया को पूरे शो के लिए 20 लाख रुपये अदा किये गये थे.

राम भक्त महाबली हनुमान का किरदार 'रामायण' में दिग्गज अभिनेता 'दारा सिंह' ने निभाया था. दारा सिंह ने पूरे शो के लिए 35 लाख रुपये फीस ली थी.

'रावण' का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी की फीस करीब 30 लाख रुपये थी.  

'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार सुनील लहरी ने निभाया था. शो के लिए उन्हें लगभग 25 लाख रुपये फीस दी गई थी.