कार में बैठे 'टीवी के राम', फैन्स ने कर दी फूलों की बरसात, किया सम्मान

28 सितंबर 2023

फोटो: @siyaramkijai/इंस्टाग्राम

रामानंद सागर के टीवी शो 'रामायण' में भगवान राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल आज भी फैंस के फेवरेट हैं. अरुण की छवि फैंस के मन में भगवान राम के रूप में ही है.

अरुण गोविल की हुई पूजा

ऐसे में फैंस जब भी उन्हें देखते हैं भावुक होकर उनका आशीर्वाद लेने पहुंच जाते हैं. अब अरुण गोविल ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें कुछ ऐसा ही हो रहा है.

इस वीडियो में अरुण को अपनी कार में देखा जा सकता है. उनके कई चाहनेवाले गाड़ी की खिड़की से आकर उन्हें माला चढ़ा रहे हैं, तिलक कर रहे हैं और उनके पैर भी छू रहे हैं. 

इस वीडियो में अरुण को अपनी कार में देखा जा सकता है. उनके कई चाहनेवाले गाड़ी की खिड़की से आकर उन्हें माला चढ़ा रहे हैं, तिलक कर रहे हैं और उनके पैर भी छू रहे हैं. 

अरुण गोविल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'भगवान श्रीराम जी की कृपा से मुझ में रामजी की छवि देखने वाले रामभक्तों ने बड़ी श्रद्धा, भक्ति और आत्मीयता से अपने भाव अर्पित किए.' 

एक्टर ने आगे लिखा, 'मैं सभी स्नेहियों और प्रशंसकों का आभार व्यक्त करता हूं. जय श्री राम.' अरुण गोविल का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.

कई यूजर्स ने अरुण की तारीफ की है. एक ने वीडियो पर कमेंट किया, 'आप के चेहरे पर राम की मुस्कान और उनकी छवि दिखती है लोगो को तभी आपसे इतना प्यार करते है.'

दूसरे यूजर ने लिखा, 'रामानंद सागर जी की रामायण सबसे बेहतरीन थी और हमेशा रहेगी और श्री राम के किरदार में आप हमेशा भक्तों के पसंदीदा रहोगे.' 

अरुण गोविल को पिछली बार फिल्म 'OMG 2' में देखा गया था. इसमें अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में थे. फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिला था.