रामायण शो में राम बनकर घर-घर में पूजे गए अरुण गोविल, कितनी मिली थी फीस?

22 JAN 2024

Credit: Instagram

रामानंद  सागर की रामायण में अरुण गोविल ने राम का रोल प्ले किया था. उनके काम को आज भी याद किया जाता है.

अरुण को मिली कितनी फीस?

अपने किरदार में अरुण ऐसा रमे कि लोग उन्हें भगवान राम की तरह पूजने लगे. लेकिन क्या आप जानते हैं इस रोल के लिए उन्हें कितनी फीस मिली?

हाल ही में लखनऊ में हुए साहित्य आजतक प्रोग्राम में अरुण गोविल ने अपनी फीस पर रिएक्ट किया. जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

राम बनने की फीस के सवाल पर अरुण ने लोगों से पूछा- आप मूंगफली खरीदते हैं ना, वो पैसे जो मिले थे वो पीनट थे.

एक्टर ने कहा- वो काम मैंने पैसों के लिए नहीं किया था. मैं वो रोल करना चाहता था.

अरुण के मुताबिक, राम का रोल करना उनकी किस्मत में था. तभी रोल के लिए रिजेक्ट होने के बावजूद वो राम बने.

एक्टर ने कहा- सागर साहब ने मुझे पहले राम के रोल में रिजेक्ट किया था. भरत-लक्ष्मण का रोल दिया.

लेकिन फिर कहां से क्या हुआ कि सागर साहब ने कहा- हमें तु्म्हारे जैसा राम नहीं मिलेगा. ये रोल मेरे लिए लिखा गया था.