Article 370 में कौन निभा रहा पीएम मोदी-अमित शाह का रोल, इन एक्टर्स को पहचाना?

8 Feb 2024

फोटो- सोशल मीडिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम फिल्म 'आर्टिकल 370' में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस एक NIA ऑफिसर (इंटेलीजेंस यूनिट हेट) का किरदार अदा करती दिखेंगी. 

इन एक्टर्स को आपने पहचाना?

फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है. काफी दमदार है. डायरेक्टर सुहास जम्भाले फिल्म 'आर्टिकल 370' के जरिए कश्मीर की कहानी लेकर आ रहे हैं. 

फिल्म में यामी के साथ प्रिय मणि, अरुण गोविल, राज जुत्शी और किरण कर्मारकर जैसे कलाकार हैं. और हर कोई दमदार रोल अदा करता नजर आ रहा है. 

सबसे पहले आते हैं अरुण गोविल पर. तो एक्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गेटअप में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में भारत के प्रधानमंत्री को आर्टिकल 370 हटाने का निश्चय करते हुए देखा जा सकता है. 

वहीं, भारत के गृहमंत्री अमित शाह का रोल एक्टर किरण कर्माकर निभाते दिख रहे हैं. पार्लियामेंट में जिस अंदाज में अमित शाह अपनी बात रखते हैं, बिल्कुल वही अंदाज किरण ने अपनाया हुआ लगता है.

इसके अलावा एक्ट्रेस प्रिय मणि, पॉलिटीशियन राजेश्वरी स्वामीनाथम का रोल अदा करती नजर आ रही हैं. यामी की तरह लीड रोल में हैं. 

फैन्स अरुण गोविल और किरण कर्माकर के रोल को लेकर ज्यादा एक्साइटेड दिख रहे हैं. कोई भी दोनों को पहचान नहीं पा रहा है.