22 April 2024
Credit: Instagram
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने 'टीवी के राम' यानी अरुण गोविल को मेरठ की सीट से मैदान में उतारा है.
अरुण टिकट मिलने के बाद से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. वो मेरठ के स्थानीय लोगों के बीच वक्त बिताते हुए नजर आते हैं.
हाल फिलहाल में कैंपेन के दौरान उनकी बचपन की यादें ताजा हो गईं. वो मेरठ की फेमस गोलगप्पे की दुकान पर गए थे.
यहां जाकर उन्हें अपने स्कूल के दिनों की याद आ गई. अरुण ने शॉप में जाकर गोलगप्पों का मजा लिया.
अरुण गोविल ने पानीपुरी खाते हुए फोटोज शेयर कीं. कैप्शन में लिखा- नया जमाना यादें पुरानी. काश कोई लौटा दे बचपन के वो पुराने दिन.
आज प्रचार के दौरान वो प्राचीन अशोक की लाट पर चाट बतासे की वह दुकान दिखी, जहां हम स्कूल से लौटते वक्त मिट्टी के मटकी में पानी के गोलगप्पे और टिक्की खाते थे.
मेरठ की सुप्रसिद्ध नान खटाई की तो बात ही कुछ और है. नौचंदी मेले के वक्त बनने वाली मेरठ की नान खटाई विश्व प्रसिद्ध है.
वक्त बदल गया लेकिन स्वाद और माहौल नहीं बदला. बचपन आपके बीच रहा. जीविकोपार्जन (काम जो जीवन निर्वाह के लिए किया जाता है) के लिए परदेस रहा.
और राष्ट्र सेवा के निमित्त जीवन के अंतिम पल तक आपके बीच मेरठ में रहूंगा और आपके सुख-दुख में सहभागी रहूंगा.
अरुण की इन फोटोज पर फैंस ने जय श्री राम के नारे लगाए हैं. लोगों को पूरा भरोसा है इस बार मेरठ से सांसद अरुण ही बनेंगे.