'टीवी के राम' ने नवमी पर किया कन्या पूजन, ख‍िलाया चना-हलवा, लिया जीत का आशीर्वाद

17 April 2024

Credit: Instagram

राम नवमी की देशभर में धूम है. रामायण शो से फेमस हुए एक्टर अरुण गोविल ने भी इस पर्व को सेलिब्रेट किया.

अरुण ने किया कन्या पूजन

उन्होंने अपनी पत्नी संग कन्या पूजन किया. देशवासियों को राम नवमी की ढेरों बधाई भी दी.

अरुण ने पोस्ट में लिखा- चैत्र राम नवमी पर मेरठ में आज मुझे और मेरी धर्मपत्नी को कन्या पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

प्रभु राम के जन्मदिवस और माता दुर्गा की नवमी की सभी को शुभकामनाएं और सभी के मंगल के लिए मेरी प्रार्थनाएं.

तस्वीरों में अरुण गोविल कन्याओं के पैर धोते, टीका लगाते और उनके लिए खाना परोसते हुए दिख रहे हैं.

कन्या पूजन की तस्वीरों पर फैंस जय श्री राम कमेंट्स करते हुए दिख रहे हैं. कईयों ने राम नवमी की बधाई दी.

एक्टर अब राजनीतिक मैदान में भी उतर चुके हैं. वो मेरठ से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

अपनी पत्नी संग अरुण गोविल मेरठ में जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. वहां के स्थानीय लोगों से कपल रूबरू होता है.

एक्टर रामानंद सागर के शो रामायण में राम बने थे. लोग उन्हें राम समझकर पूजते हैं. ऐसा फैंडम कम ही एक्टर्स जीते हैं.