अमिताभ बच्चन नहीं 'टीवी के राम' बनेंगे दशरथ, 'रामायण' में अरुण गोविल की एंट्री?

14 Feb 2024

Credit: Instagram

नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है.

अरुण गोविल बनेंगे दशरथ!

'रामायण' की स्टारकास्ट को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही हैं. हाल ही में खबर आई कि फिल्म में राजा दशरथ की भूमिका अमिताभ बच्चन निभाएंगे. 

पर अब कहा जा रहा है कि 'रामायण' में राजा दशरथ का रोल अमिताभ नहीं, बल्कि अरुण गोविल अदा करेंगे. 

 ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नितेश तिवारी की 'रामायण' के लिए अरुण गोविल को अप्रोच किया गया है. 

रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि नई 'रामायण' का रामानंद सागर की 'रामायण' से कनेक्शन भी दर्शाया जाएगा. 

हालांकि, फिल्म को लेकर अब तक अरुण गोविल या मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है.

चर्चा है कि फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी मां सीता, सनी देओल हनुमान, लाला दत्ता कैकेयी और रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा का किरदार अदा कर सकती हैं