37 दिन की थी एक्ट्रेस जब अलविदा कह गईं मां, याद कर हुई भावुक, भाभी ने बांटा दर्द

14 MAY 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह अपनी दिवंगत बायोलॉजिकल मां को आज भी बेहद याद करती हैं. एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने इस फीलिंग को बयां किया. 

आरती को आई मां की याद

आरती ने बताया कि वो 37 दिन की थीं, जब उन्हें जन्म देने के बाद मां का निधन हो गया था. इसके बाद उन्हें मां की दोस्त गीता सिंह ने गोद लिया और  पाला. 

आरती ने मां पद्मा की फोटोज शेयर कर लिखा कि 13 मई को आप चली गईं. मेरे जन्म के सिर्फ 37 दिन बाद. मुझे बस इतना पता है कि उस दिन आपने पीले रंग का गाउन पहना हुआ था.

और कुछ भी नहीं जानती. ये भी बाद में पता चला कि जब आपको आपकी अंतिम यात्रा के लिए ले जाया गया, तब मैं आपसे मिल भी नहीं पाई. क्योंकि मैं बहुत कमजोर बच्ची थी.

मैं बार-बार वही तस्वीरें लगाती हूं क्योंकि मेरे पास हैं ही बस वही. और मेरी तो एक भी फोटो नहीं है आपके साथ. मुझे आपकी बहुत याद आती है. मुझे आपका स्पर्श भी याद नहीं. 

मुझे कुछ भी नहीं पता आपके बारे में, फिर भी बहुत याद आती हैं आप. अगर फिर कभी किसी जन्म में मुझे पैदा करना हो, तो बस आप ही करना. और इस बार कभी छोड़कर मत जाना.

आरती के दर्द को भाभी कश्मीरा शाह भी समझ पाईं, उन्होंने एक्ट्रेस के पोस्ट पर रिएक्ट किया और ननद पर प्यार लुटाया. 

कश्मीरा ने लिखा- वो तुम्हारे और तुम्हारे भाई के अंदर जिंदा हैं, साथ ही हमारे बच्चों के जरिए भी. 

आरती कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की सगी बहन हैं. हाल ही में कृष्णा ने बताया था कि कैसे गीता मां ने उनकी मां को दिया वादा निभाया और प्यार से दोनों भाई-बहन की परवरिश की.