5 April 2024
Credit: Instagram
गोविंद की भांजी आरती सिंह जल्द दुल्हन बनने वाली हैं. उनके होने वाले पति नवी मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान हैं.
एक्ट्रेस ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अपनी शादी की डेट को कंफर्म किया है. वो 25 अप्रैल को मुंबई में शादी करेंगी.
आरती की प्री-वेडिंग सेरेमनी में मेहंदी और हल्दी शामिल होगी. एक्ट्रेस ने बताया कि वो लव नहीं बल्कि अरेंज मैरिज कर रही हैं.
आरती कहती हैं- अभी उनका कोर्टशिप पीरियड चल रहा है. जहां वो और दीपक एक दूसरे को समझ रहे हैं.
हमने पिछले साल 23 जुलाई को पहली बार बात की थी. उनके जन्मदिन (5 अगस्त) के बाद हम मिले. चीजें आगे बढ़ीं, फिर नंवबर में मैंने कमिटमेंट दी.
हमारे रिश्ते को परिवार ने मंजूर किया. 1 जनवरी को दीपक ने दिल्ली में गुरुजी के मंदिर में रिंग के साथ मुझे प्रपोज किया.
मैंने जवाब में हां कहा. उस मोमेंट को मैं अपनी सगाई मानती हूं. वो मेरी जिंदगी में ठहराव और शांति लेकर आए हैं.
मैं दीपक को अपनी जिंदगी में पाकर खुश हूं. सबसे अच्छी चीज है मैं इस रिश्ते में जैसी हूं वैसी रह पाती हूं. सही वक्त पर सब सही हो रहा है.
हनीमून पर आरती ने कहा- अभी हम इसके बारे में सोच रहे हैं. लेकिन कोई प्लान फिक्स नहीं हुआ है. मैं शादी के बाद मंदिर जाना चाहती हूं.
नए घर में सेटल होने को लेकर मैं बेहद खुश हूं. मेरे लिए ये सब हनीमून से ज्यादा जरूरी है.
वर्कफ्रंट पर आरती मायका, वारिश, उतरन, परिचय जैसे शोज में दिखी हैं. बिग बॉस 13 में वो फोर्थ रनरअप रही थीं.