9 MAY 2024
Credit: Instagram
आरती सिंह अपने ब्राइडल शॉवर की कुछ झलकियां दिखाई हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने भाभी कश्मीरा शाह को धन्यवाद दिया.
आरती ने अपने ब्राइडल शावर के लिए ब्लू कलर की मिडी बॉडीकॉन ड्रेस को चुना था. वो बेहद खूबसूरत लगी थीं.
आरती के इस ब्राइडल शावर की पूरी तैयारी खुद कश्मीरा ने की थी. एक्ट्रेस ने इसका जिक्र भी किया.
भाभी को धन्यवाद देते हुए आरती ने लिखा- इतने प्यारे ब्राइडल शावर के लिए शुक्रिया कश्मीरा. मुझे प्यार करने के लिए भी.
और अटेंड करने के लिए हर उस शख्स को जो यहां आया था, मेरा हर दोस्त जो अपना प्यार मुझपर लुटाने के लिए शामिल हुआ.
आरती ने आगे लिखा- मैं कभी नहीं भूल सकती कि कैसे आपने मुझे मेरी विदाई पर गले लगाया था.
और कहा था मैं नहीं रोऊंगी. क्योंकि तुम्हें दुनिया का सबसे अच्छा इंसान मिला है. तुम हमेशा खुश रहोगी, पहले से भी ज्यादा.
आरती के इस पोस्ट पर फैंस भी इमोशनल होते दिखे और कश्मीरा को बेस्ट भाभी का खिताब भी दिया गया.
आरती सिंह ने 25 अप्रैल को दीपक चौहान संग मुंबई में सात फेरे लिए थे. इस शादी का हिस्सा गोविंदा भी बने थे.