arti singh 9

शादी को हुए 3 महीने, बेबी प्लान कर रहीं आरती? शरमा कर बोलीं- जब...

AT SVG latest 1

25 July 2024

Credit: Instagram

arti 3

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान के संग शादी के बंधन में बंधी थीं.

बेबी प्लान कर रहीं आरती?

artisingh5 448223373 18438892189054109 4067832229945108518 n

शादी के बाद आरती हाल ही में बिग बॉस फेम पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में नजर आईं.

artisingh5 444973032 18437720590054109 8190182759334894873 n

पॉडकास्ट में उन्होंने शादी को लेकर ढेर सारी बातें शेयर कीं. इंटरव्यू में पारस ने आरती से बेबी को लेकर भी सवाल किया.

पारस, आरती से पूछते हैं कि बेबी का क्या प्लान है. कब करना है. मैं चाहता हूं कि तेरे गोलू-मोलू बच्चे हों.

Snapinstaapp_video_An8_hNnf8xvrh0aWdPR7XbixDgFUTMLjzdhfazDYBf_8kNec_UbMlaPKZZZkeaPX0lrSwTj9ECQAbeY0wtHPrqU

Snapinstaapp_video_An8_hNnf8xvrh0aWdPR7XbixDgFUTMLjzdhfazDYBf_8kNec_UbMlaPKZZZkeaPX0lrSwTj9ECQAbeY0wtHPrqU

arti singh 8

जवाब में आरती ने कहा कि पता नहीं. वो शरमाते हुए कहती हैं कि जब गुरू जी चाहेंगे, तब हो जाएगा.

artisingh5 448303679 18438892225054109 5554914799699887810 n

इसके बाद आरती, पारस से ये भी कहती हैं कि मेरे बच्चों को तुम गिफ्ट देना. इस पर पारस कहते हैं कि मैं तुम्हें भी गिफ्ट दूंगा.

arti singh 5 1

आरती ने इंटरव्यू में ये भी कहा कि उन्हें दीपक से अच्छा लाइफ पार्टनर नहीं मिल सकता था. वो दीपक को पाकर खुश हैं.