8 May 2024
क्रेडिट- आरती सिंह
गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह की शादी को 15 दिन हो गए हैं, लेकिन अबतक वो सोशल मीडिया पर इस दौरान की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं.
हाल ही में आरती ने दीपक संग कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर कीं, जिसमें दोनों एक-दूसरे की बांहों में बांहें डाले नजर आ रहे हैं.
एक फोटोज में दीपक, आरती का माथा चूमते दिख रहे हैं. शादी के तुरंत बाद की ये फोटोज हैं, जब आरती का गृहप्रवेश हुआ था.
बता दें कि आरती ने दीपक को कुछ महीने डेट करने के बाद उनसे शादी करने का प्लान किया. अपने रिश्ते को नाम देने का सोचा.
दीपक, पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. आरती और दीपक की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. जहां दोनों दोस्त बने और फिर प्यार हुआ.
कृष्णा अभिषेक ने आरती की शादी की सारी तैयारियों का जिम्मा उठाया है. कश्मारी शाह ने भी काफी प्लानिंग की थी. आरती का सपना था कि कृष्णा पिता का रोल अदा करें.
बता दें कि आरती अभी तो शादी के बाद के पल एन्जॉय कर रही हैं. हनीमून के लिए वो कहीं नहीं जा पाई हैं. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि आरती जल्द ही टीवी पर वापसी करेंगी.