25 July 2025
Photo: Instagram @artisingh5
गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने बीते साल अप्रैल के महीने में बॉयफ्रेंड दीपक चौहान के साथ शादी रचाई थी. शादीशुदा लाइफ में आरती बहुत खुश हैं.
Photo: Instagram @artisingh5
सोशल मीडिया पर शादी के एक साल बाद आरती ने अपनी लव स्टोरी और दीपक संग पहली मुलाकात साझा की. साथ ही कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं.
Photo: Instagram @artisingh5
आरती ने लिखा- 24 जुलाई 2023, रात 10.43 का समय था. मैसेज आया था, हाय मैं दीपक चौहान. मैंने 25 जुलाई की सुबह में मैसेज का रिप्लाई किया था.
Photo: Instagram @artisingh5
लिखा था कि मैं सो गई थी, शायद वो पहली और आखिरी बारी था जब मैंने दीपक से सॉरी कहा था. क्योंकि सॉरी बोलने से ज्यादा मैं अपनी गलतियों को सुधारने में यकीन करती हूं.
Photo: Instagram @artisingh5
ये जर्नी हम दोनों को दो साल बाद यहां लेकर आई है. शुक्रगुजार हूं. बस एक रिक्वेस्ट करती हूं कि आप लोग किसी के भी प्यार में दीवाने न हों और न ही उन बातों पर हंसें जिनपर आप यकीन नहीं करते हैं.
Photo: Instagram @artisingh5
जब लोग मुझे पति-पत्नी वाले जोक्स भेजते हैं तो खराब लगता है. दीपक मैंने तुम्हें बहुत अलग चीजों के लिए पसंद किया है. बाकी दुनिया को वो जोक्स मारने दो, मैंने तुम में वो देखा जो पूरी दुनिया नहीं देख पाई.
Photo: Instagram @artisingh5
मैं तुमसे वादा करती हूं कि मैं वो कुछ भी नहीं करूंगी जिंदगी में जिससे तुम हर्ट हो या तुम्हें बुरा लगे. ये वादा मैं खुद से भी करती हूं और तुमसे भी.
Photo: Instagram @artisingh5