गोविंदा की भांजी ने री-क्रिएट की गज गामिनी वॉक, लाल साड़ी पहन पेरिस में ढाया कहर

12 जून 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह अपनी शादी के बाद से चर्चा में हैं. एक्ट्रेस अपने पति दीपक चौहान के साथ पेरिस में हनीमून मना रही है.

आरती ने शेयर की वीडियो

आरती सिंह और दीपक चौहान को पेरिस के एफिल टॉवर के सामने रोमांस करते देखा गया था. दोनों ने एक दूसरे को Kiss किया और फोटो शेयर की थीं.

अब एफिल टॉवर के सामने आरती सिंह ने 'हीरामंडी' में अदिति राव हैदरी की गज-गामिनी वॉक को री-क्रिएट किया है. एक्ट्रेस की वीडियो वायरल हो गई है.

ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में आरती सिंह साड़ी पहने और सिंदूर लगाए सेक्सी अंदाज में वॉक कर रही हैं. उन्होंने वीडियो में 'सैय्या हट जाओ' गाना लगाया है.

एक्ट्रेस ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'मेरे पास एक साड़ी है और मुझे कोई पछतावा नहीं.' फैंस भी आरती सिंह के लुक और वॉक की तारीफ कर रहे हैं.

आरती सिंह ने दीपक चौहान से अप्रैल 2024 में अरेंज मैरिज की है. दोनों की ग्रैंड वेडिंग में एक्ट्रेस के इंडस्ट्री के दोस्त और परिवार शामिल हुआ था.

आरती सिंह को 'बिग बॉस 13' में देखा गया था. उन्होंने टीवी शो 'मायका', 'वारिस', 'परिचय' संग अन्य में काम किया हुआ है.