'मेरे बच्चों का पिता...' घरवालों से छुपाकर पक्का किया रिश्ता, करोड़पति घराने की बहू बनी एक्ट्रेस 

6 Aug 2025

PHOTO: Instagram @artisingh5

5 अगस्त को आरती सिंह ने हसबैंड दीपक चौहान का बर्थडे सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने खास अंदाज में दीपक को सरप्राइज किया. यही नहीं, उन्होंने फैन्स के साथ अपनी वेडिंग स्टोरी भी शेयर की है.

शादी पर क्या बोलीं आरती सिंह?

PHOTO: Instagram @artisingh5

Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस बताती हैं कि मैं हमेशा से शादी करना चाहती थी. एक आंटी थीं, जो रिश्ता तय कराती थीं. उन्होंने दीपिक के पास मेरा रिश्ता भेजा था.

PHOTO: Instagram @artisingh5

'मैं दीपक से मिली. वो उस समय 40 साल के थे और मैं 38 साल की. मैं हमेशा से मैच्योर जीवनसाथी की तलाश कर रही थी, जिसमें मैं अपने बच्चों का पिता देख सकूं.'

PHOTO: Instagram @artisingh5

'दीपक में वो सारी खूबियां थीं. जब मैं दीपक को लेकर कंफर्म हो गई, तो मैंने कृष्णा को बताया. कृष्णा ने कहा कि तू तीन महीने से शादी के लिए लड़का ढूंढ़ रही है और हमें बताया भी नहीं.'

PHOTO: Instagram @artisingh5

'फिर कृष्णा, दीपक से मिले. दोनों में बात हुई और हमारी शादी पक्की हो गई. आरती कहती हैं कि जब मैं शादी के लिए तैयार हो रही थी, तो मैं कृष्णा को देखकर रो पड़ी.'

PHOTO: Instagram @artisingh5

'मुझे लगा कि वो मुझसे दूर हो रहा है. फिर उसने मुझे समझाया और कहा कि हम बस 15 मिनट की दूरी पर रहते हैं. हम कभी भी मिल सकते हैं.'

PHOTO: Instagram @artisingh5

एक्ट्रेस बताती हैं कि दीपक इतना प्यार करते हैं कि मुझसे मिलने के लिए वो अपना घर छोड़कर किराए के घर पर शिफ्ट हो गए थे. ताकि मैं जब भी मेरा खत्म हो, वो मुझसे 15 मिनट के अंदर मिलने आ सकें.

PHOTO: Instagram @artisingh5

आगे वो कहती हैं कि मेरी शादी पर सब लोग इमोशनल हो गए थे. सभी को पता था कि मैं शादी करना चाहती थी और असल में जब ये हुआ, तो सबकी आंखों में खुशी के आंसू थे.

PHOTO: Instagram @artisingh5

आरती सिंह और दीपक चौहान ने 25 अप्रैल 2024 को धूमधाम से शादी रचाई थी. दोनों की शादी में कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच की दूरियां भी खत्म हो गईं. 

PHOTO: Instagram @artisingh5