25 June 2025
Credit: @artisingh5
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी को 1 साल 2 महीना हो चुका है. इस खास मोमेंट को सेलिब्रेट करने वो हॉलिडे पर निकली हैं.
पति संग आरती वेकेशन को एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर समंदर किनारे चिल करते हुए फोटोज दिखाई हैं.
तस्वीरों में आरती डीप नेक मिडी ड्रेस में दिख रही हैं. वहीं दीपक व्हाइट शर्ट में नजर आए. दोनों मालदीव गए हैं.
दोनों को साथ में देखना फैंस के लिए ट्रीट से कम नहीं है. दीपक और आरती को फोटोज में रोमांटिक होते हुए देखा जा सकता है.
समंदर किनारे आरती रिलैक्स करती हुई दिखीं. बीच रिसॉर्ट में कपल ठहरा है. वहां उन्होंने एक दूसरे संग क्वॉलिटी टाइम स्पेंड किया.
उनकी केमिस्ट्री पर फैंस फिदा हो गए हैं. दोनों ने जमकर फोटोशूट किया. आरती-दीपक के रोमांटिक मोमेंट्स कैमरे में कैद हुए हैं.
पोस्ट में एक्ट्रेस ने पति पर प्यार भी लुटाया है. फैंस ने उनकी तारीफ की है. दोनों को एडोरेबल कपल का टैग दिया है.
आरती शादी के बाद से स्क्रीन पर नहीं दिखी हैं. वो मैरिड लाइफ में खुश हैं. इंस्टा पर एक्टिव रहकर अपनी लाइफ से जुड़ा अपडेट देती हैं.
आरती पति के करियर को सपोर्ट करते हुए कई मौकों पर दिखी हैं. दीपक मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं. दोनों की जोड़ी हिट है.