arti krushna 2ITG 1741673548551

शादी को हुए 11 महीने, कब मां बनेगी गोविंदा की भांजी? बोलीं- ऊपरवाले की दया से...

AT SVG latest 1

1 April 2025

Credit: Arti Singh

arti krushna 5ITG 1741673554103

गोविंदा की भांजी आरती सिंह की शादी को 11 महीने हो गए हैं. कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने कुछ दिन पहले बताया था कि आरती प्रेग्नेंट हैं. जल्द ही घर पर नन्हा मेहमान आने वाला है. 

आरती की पोस्ट वायरल

arti krushna 4ITG 1741673552202

पर अब आरती ने खुद प्रेग्नेंसी रूमर्स पर विराम लगाते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. एक्ट्रेस ने लिखा है कि अभी ऐसा कुछ भी नहीं है. 

arti 8ITG 1740479402390

आरती ने लिखा- कृष्णा भैया के शब्द प्यार और एक्साइटमेंट से भरा था और उनकी छोटी सी एक डिमांड भी है. वो कब मामू बनेंगे?

arti 7ITG 1740479400398

"उन्होंने मजाकिया अंदाज में बोला था कि जल्दी सुनाओ वो कब आ रहा है? लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं मां बनने वाली हूं या खुशखबरी देने वाली हूं."

Arti Singh shares an Instagram story addressing and clarifying the rumors surrounding her pregnancy Swipe left artisingh trending pinkvillatelly pinkvillaITG 1743525337079

"उन्होंने इतने प्यार से कहा, लेकिन इसे हम उनका इनडायरेक्ट मेनिफेस्टेशन कहेंगे, क्योंकि ऊपरवाले की दया से, जब भगवान चाहेगा, तब हो जाएगा."

arti 5ITG 1740479396392

"तब तक मैं और दीपक अपनी लाइफ को साथ में एन्जॉय कर रहे हैं. जब सही समय आएगा कृष्णा भैया की विश ये जल्दी पूरी होगी और वो मामा बनेंगे."