29 June 2024
Credit: Arti Singh
25 अप्रैल को गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह ने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग शादी रचाई थी. शादी को 2 महीने से ज्यादा हो गया है. आरती सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर रही हैं.
आरती अक्सर ही अपने फैन्स को अपने दिल की बात बताने में भरोसा रखती हैं. शादी के बाद उनकी निजी जिंदगी में क्या हो रहा है, इसके बारे में भी वो अपडेट देती नजर आती हैं.
हाल ही में आरती ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा है- मेरा सब्र, मेरा खुदा देख रहा है. मेरा सब्र भी उसके हवाले और तेरा हिसाब भी उसके हवाले.
आरती काफी स्पीरिचुअल हैं. वो अक्सर ही भगवान से सबके लिए प्रार्थना करती नजर आती हैं. साथ ही उन्हें इतना अच्छा पति मिला, इसके लिए भी वो हमेशा धन्यवाद करती नजर आती हैं.
बता दें कि आरती ने शादी के बाद स्क्रीन से थोड़ी दूरी बना ली. वो पूरा वक्त अपने पति दीपक चौहान संग बिताती हैं. साथ ही उनके साथ लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.
कुछ दिनों पहले आरती, दीपक के साथ हनीमून एन्जॉय कर लौटी हैं. इटली, पेरिस और कई जगह वो गई थीं. जहां से पल-पल के अपडेट्स उन्होंने शेयर किए थे.
इसके अलावा आरती ने कुछ रोमांटिक वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे, जिसमें वो पित संग लिपलॉक भी करती नजर आ रही थीं.