23 APR 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह 25 अप्रैल को दुल्हन बनने जा रही हैं. सोमवार को उनकी हल्दी का फंक्शन हुआ. जहां नाच, गाना और ढेर सारा फन हुआ.
हल्दी में आरती ने जमकर ठुमके लगाए. भाई कृष्णा और बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग एक्ट्रेस ने डांस फ्लोर पर गर्दा उड़ाया.
आरती की हल्दी के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वेन्यू में उनकी ढोल पर ग्रैंड एंट्री का वीडियो सामने आया है.
परिवारवालों ने दुल्हन आरती को खूब पैंपर किया. भाई कृष्णा और भाभी कश्मीरा ने एक्ट्रेस के गालों पर शगुन की हल्दी लगाई.
इस दौरान आरती को इमोशनल होते हुए देखा गया. एक्ट्रेस ने हल्दी के दौरान भाई कृष्णा संग अपनी क्यूट सी शैतानियों को जारी रखी.
एक्ट्रेस का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दूल्हा-दुल्हन पर फूलों की बारिश हो रही है. इस दौरान कपल ने लिपलॉक भी किया.
शादी करने के लिए आरती कितना एक्साइटेड हैं ये खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखती है. यैलो एंड ग्रीन कॉम्बिनेशन के लहंगे में वो स्टनिंग लगीं.
आरती की हल्दी सेरेमनी में उनके मामा गोविंदा की फैमिली को मिसिंग पाया गया. फैंस को उम्मीद है वो शादी में जरूर शिरकत करेंगे.
कई सालों से कृष्णा और गोविंदा के परिवार में अनबन है. कृष्णा कई दफा पैचअप की कोशिश कर चुके हैं. लेकिन गोविंदा माफ करने के मूड में नहीं लगे.
आरती की शादी दोनों परिवारों के मिलन में अहम रोल निभा सकती है. गोविंदा और कृष्णा को साथ में देखना फैंस के लिए ट्रीट होगी.