टेलीविजन एक्ट्रेस आरती सिंह इस वक्त दर्द में हैं. एक्ट्रेस के हाथ में कांच घुस गया था, जिस वजह से उन्हें 6 टांके भी लगे हैं.
आरती ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके फैंस संग अपना दर्द बयां किया है. एक्ट्रेस बताती हैं, 23 अप्रैल को मैं दोस्तों संग डिनर करने के लिए बाहर गई थी.
वहां गलती से हाथ में कांच का ग्लास टूट गया. मैं इस बात से अंजान थी कि कांच के टुकड़े उनके हाथ में चुभ गए हैं. दर्द के कारण रातभर सो भी नहीं सकी.
जब दर्द बर्दाशत नहीं हुआ, तो फौरन डॉक्टर के पास गई. मेरे हाथ में कांच के सात टुकड़े घुसे हुए थे. डॉक्टर ने उसे निकालकर 6 टांके लगाए हैं.
इस वजह से मैंने शूट से चार दिन का ब्रेक लिया था. दो दिन पहले हॉस्पिटल से डिस्चार्स हुईं और शूटिंग शुरू कर दी है.
बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह इन दिनों 'श्रवणी' शो में निगेटिव किरदार में नजर आ रही हैं.
आरती सिंह 'ससुराल सिमर का' और 'उड़ान' जैसे सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं.
एक्ट्रेस की पोस्ट पढ़ने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.