एक्ट्रेस के प्यार में दीवाना बिजनेसमैन, लग्जरी छोड़ किराए के घर में बसाया आशियाना, की शादी

6 AUG 2025

Photo: Instagram @artisingh5

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने भले ही बिजनेसमैन दीपक चौहान से अरेंज मैरिज की थी, लेकिन इससे पहले कपल ने एक दूसरे को समझने का वक्त लिया था. 

आरती को कैसे हुआ प्यार?

Photo: Instagram @artisingh5

आरती ने हॉटरफ्लाई को बताया कि उन तीन महीनों की डेटिंग में उन्हें दीपक से प्यार हो गया था. वो समझ गई थीं कि दीपक भी उन्हें कितना पसंद करते हैं. 

Photo: Instagram @artisingh5

आरती को समझने के लिए दीपक ने अपना खुद का घर छोड़ दिया. उनके पास रहने और आसानी से मिलते रहने के लिए किराए के घर में शिफ्ट हो गए थे. 

Photo: Instagram @artisingh5

आरती ने कहा- दीपक नवी मुंबई में रहते थे, और मैं नायगांव में शूट कर रही थी. मैं रात को लेट आती थी. वो इंसान नवी मुंबई से मुझसे मिलने आता था. 

Photo: Instagram @artisingh5

और मैं 15 मिनट के बाद बोलती थी कि मुझे नींद आ रही है. लेकिन उसके 2 महीने बाद दीपक ने मेरे पास किराए का घर ले लिया. उसने वो कोशिश सिर्फ मुझे जानने-समझने के लिए की.  

Photo: Instagram @artisingh5

उन्होंने घर रेंट पर लिया मेरे घर से 10 मिनट दूर ताकि मैं उससे आसानी से मिल सकूं. क्योंकि तब मैं दिन-रात काम करती थी. 

Photo: Instagram @artisingh5

आरती ने आगे बताया कि उस वक्त मुझे रियलाइज हो गया था कि हां मुझे इसी से शादी करनी है.  

Photo: Instagram @artisingh5

आरती की मम्मी दीपक से इतनी इम्प्रेस थीं कि उन्होंने कह दिया था कि तुम इससे शादी करो या नहीं, मेरा रिश्ता इससे हमेशा रहेगा. 

Photo: Instagram @artisingh5

आरती और दीपक की शादी को 1 साल हो चुका है. कपल ने मुंबई के इस्कॉन मंदिर में 25 अप्रेल को सात फेरे लिए थे.

Photo: Instagram @artisingh5