6 May 2025
Credit: Instagram
गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह अपनी शादी की पहली सालगिरह त्रियुगीनारायण मंदिर में फिर से 7 फेरे लेकर सेलिब्रेट किया था.
आरती ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट कर मंदिर में हुई इस शादी की झलक दिखाई. उन्होंने बताया कि ये उनके पति दीपक का सपना था.
आरती ने कहा- दोस्तों एक साल बाद हम यहां हैं, त्रियुगीनारायण मंदिर में, फिर से सिंपल तरीक से शादी कर रहे हैं.
दीपक चाहते थे कि हम यहां शादी करें, लेकिन मेरी वजह से तब नहीं हो पाई थी, पर अब मेरी ही वजह से हो रही है. भगवान की कृपा से, इनका बहुत मन था.
वीडियो में आरती एक ढाबे पर खाना बनाती दिखीं. कैप्शन में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने खुद सबके लिए खाना बनाया था.
आरती ने शादी के लिए मेकअप भी खुद किया. वो पिंक साड़ी में सजीं बेहद खूबसूरत लगीं. आरती ने कहा कि जिंदगी की खुशियां और यादें, बस यही तो असली सुख है.
कैप्शन में आरती ने लिखा कि हमारा खूबसूरत दिन त्रियुगीनारायण मंदिर में... पहले तैयार हुए, फिर फेरे लिए और बाद में पास के एक ढाबे पर सबके लिए खाना भी बनाया.
आरती ने पिछले साल ही बिजनेसमैन दीपक चौहान संग मुंबई में सात फेरे लिए थे. इसके बाद वो यूरोप हनीमून पर गए थे.