लाल जोड़ा पहनकर आरती ने ससुराल में बनाई पहली रसोई, किचन में दिए 'संस्कारी पोज'

7 May 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी घूमधाम से हुई. ससुराल में उनका स्वागत आतिशबाजी के साथ धमाकेदार अंदाज में हुआ.

आरती की पहली रसोई

अब गोविंदा की भांजी ने इंस्टा पर अपनी पहली रसोई की झलक दिखाई है. वो चूल्हे पर कुछ मीठी डिश बना रही हैं.

नई नवेली दुल्हन लाल सूट में सजी धजी दिख रही हैं. बिंदी, चूड़ा, सिंदूर, मंगलसूत्र पहने एक्ट्रेस किचन में खाना बना रही हैं.

एक्ट्रेस ने हेयरबन को गजरे से सजाया हुआ है. आरती गैस पर कढ़ाई में खाना पकाते हुए पोज दे रही हैं.

आरती काफी खुश लग रही हैं. ससुराल में पति और घरवालों का उन्हें बेशुमार प्यार मिल रहा है.

आरती ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, पहली रसोई- मिठास और प्यार से भरपूर ♥️

फैंस आरती पर प्यार लुटा रहे हैं. उनकी फोटो पर रेड हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. कईयों ने पूछा क्या बनाया है पहली रसोई में.

आरती ने 25 अप्रैल को दीपक चौहान संग शादी रचाई. उनकी शादी के हर फंक्शन सोशल मीडिया पर छाए रहे.

एक्ट्रेस इंस्टा पर शादी के बाद शुरू हुई नई लाइफ की अक्सर झलक दिखाती हैं. कई पोस्ट में वो दीपक संग रोमांटिक होते नजर आती हैं.