4 May 2024
क्रेडिट- आरती सिंह
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने 25 अप्रैल 2024 को बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग सात फेरे लिए.
ससुराल में आरती खूब मस्ती, मजाक और एन्जॉय कर रही हैं. पति दीपक संग रोमांटिक होते हुए कई तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं.
फैन्स को आरती ने हाल ही में एक नया अपडेट दिया. एक्ट्रेस ने अपनी पहली रसोई की झलक दिखाई. पर उन्होंने न तो खीर बनाई और न ही हलवा.
आरती ने मटर आलू की सब्जी बनाई है. दीपक और ससुराल वाले आरती की इस डिश से काफी इंप्रेस हुए हैं. फैन्स भी खुश हैं.
बता दें कि आरती ने फोटो शेयर करते हुए ये तो नहीं कहा है कि ये उनकी पहली रसोई थी. जरूर उन्होंने अपनी पहली रसोई में कुछ मीठा ही बनाया होगा.
पर आरती ने उसकी झलक शेयर नहीं की है. ऐसे में फैन्स तो यही समझ रहे हैं कि आरती की ये सब्जी बनाने की प्रक्रिया पहली रसोई ही है.
आरती ने दीपक संग अपनी शादी की खबर कुछ महीनों पहले दी थी. धूमधाम से शादी करने के बाद अब एक्ट्रेस स्क्रीन पर वापसी की तैयारियों में भी जुटी हुई हैं.