शेफाली के जाने से टूटीं आरती सिंह, शेयर की इमोशनल पोस्ट, बोलीं- एक हफ्ता पहले...

29 June 2025

Credit: Arti Singh

42 साल की शेफाली जरीवाला के जाने के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा है. एक्ट्रेस को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ा.

आरती की इमोशनल पोस्ट

करीबी दोस्त आरती सिंह, शेफाली के निधन पर काफी रोईं. सोशल मीडिया पर इनका वीडियो सामने आया, जहां पति दीपक उन्हें संभालते नजर आ रहे हैं.

आरती को यकीन ही नहीं हो पाया कि शेफाली अब इस दुनिया में नहीं रहीं. पर जब शेफाली का पार्थिव शरीर आरती ने देखा, तब उन्हें यकीन हो पाया.

आरती ने सोशल मीडिया पर दोस्त शेफाली के लिए इमोशनल पोस्ट लिखी है. उन्होंने लिखा- भरोसा नहीं कर पा रही हूं, पर जब तुझे मैंने देखा तो लगा कि तू अब नहीं है.

बीते हफ्ते ही हम जिम में मिले थे. तूने कहा था तेरे लिए बहुत खुशी होता है, तू खुश है न, साथ में कार्डियो करेंगे. एक हफ्ते पहले ही तो हम दोनों ने प्लान बनाया था. 

जब भी कोई मेरे से पूछता था कि किस-किससे आज भी बात करते हो, दोस्त है? मैं तेरा नाम लेती थी. मैंने अपने सपने में भी नहीं सोचा था कि तू चली जाएगी. तू एक सुपर हैप्पी चाइल्ड थी. 

तूने हमेशा मुझे दुआएं दीं. कभी गॉसिप नहीं की. दिल से एकदम साफ थी. भगवान ने ऐसा क्यों किया? मैं हमेशा तुझे प्यार करती रहूंगी. शादी से पहले मुझे रोज कॉल करती थी.

कहती थी कि फेशियल करवा ले, काम बता. तू और भैया मेरी शादी पर कितना खुश थे, एकदम रियल बहन की तरह. अंकल-आंटी को देखकर मेरा दिल बैठा जा रहा है.

पराग भैया ने तुझे एकदम बच्ची की तरह रखा. हम रोएंगे और मूवऑन कर लेंगे, लेकिन परिवार तो पूरी जिंदगी सफर करेगा. मतेरे जाने का ये सही टाइम नहीं था. 

तू हमेशा मेरी स्पेशल दोस्त रहेगी. मुझे पता है जिंदगी में कब क्या हो जाए कुछ नहीं पता, पर हम ये भूल जाते हैं. मुझे नहीं लिखना रेस्ट इन पीस. दुआ करूंगी तू खुश रहे. तेरे परिवार को हिम्मत मिले. आई लव यू शेफू.