आरती-दीपक हुए इमोशनल, रोया कृष्णा का पूरा परिवार, यूजर्स बोले- गोविंदा कहां हैं?

30 APR 2024

Credit:  Arti singh InstaInstagram

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह की 25 अप्रैल को धूमधाम से शादी हुई. वो दीपक चौहान की दुल्हनिया बनकर काफी खुश हैं.

आरती का वेडिंग वीडियो

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शादी का इमोशनल वीडियो शेयर किया है. जिसमें दूल्हा-दुल्हन की खुशी में खुश होकर पूरा परिवार इमोशनल है.

लाल जोड़े में सजी धजी आरती स्टनिंग लग रही हैं. उनके मेकअप रूम से वेडिंग वेन्यू में एंट्री का रॉयल सीन दिखाया गया है.

दूल्हे राजा दीपक को देख वो इमोशनल हो जाती हैं. दीपक की भी इस पल आंखें नम हो रखी हैं.

दोनों को यूं प्यार में डूबा देख और भावुक होते देख भाभी कश्मीरा भी रोने लगती हैं. दोस्तों की आंखें भी नम हैं.

घरवाले और दोस्त सभी आरती की वरमाला के दौरान खूब मस्ती करते हैं. खुशी, प्यार और इमोशंस से भरा ये वेडिंग वीडियो दिल छूने वाला है.

आरती ने कैप्शन में लिखा- आरती...दीपक बिना अधूरी, और जब दोनों मिल जाएं...तो ईश्वर मुस्कुराकर आशीर्वाद देते हैं.

 इस शुभ मिलन के शुभ अवसर पर आपकी दुआओं का इंतजार रहेगा. फैंस और सेलेब्स एक्ट्रेस को शादीशुदा लाइफ के लिए बधाई दे रहे हैं.

ये वीडियो देखने के बाद फैंस गोविंदा को मिस कर रहे हैं. उनका कहना है भांजी की शादी में चीची मामा गए तो थे, लेकिन किसी फोटो वीडियो में नजर नहीं आते.

यूजर ने पूछा- बाकी घरवाले तो दिखे लेकिन गोविंदा क्यों गायब हैं. किसी ने लिखा- ना वरमाला, ना फेरों के वक्त, कहीं भी गोविंदा नजर नहीं आते.